औरंगबाद/ Dinanath Mouar जिला विधिक संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में शुक्रवार को जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन अधिवक्ता प्रमेन्द्रर मिश्रा ने किया.
सर्वप्रथम जिला जज को अध्यक्ष और सचिव ने संयुक्त रूप से शॉल बुके और देवधाम का मेमेंटो देकर स्वागत किया, स्वागत भाषण में जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि जिला जज के विदाई का मार्मिक क्षण है. सिविल कोर्ट के हेरिटेज भवन को काफी खुबसूरत बनाने में जिला जज का अहम योगदान रहा है. व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर की साफ- सफाई और स्वच्छता दर्शनीय रहा, हेरिटेज भवन के सौ साल पूरे होने पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर जिला जज ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद का पूरे भारत में नाम रोशन कर दिया. इस वर्ष के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड अदालती वादों के निष्पादन में जिला जज की अहम भूमिका रही थी.
जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद जितना अच्छा अधिवक्ता संघ अपने न्यायिक कार्यकाल में नहीं देखा है. हमे इस बात का मलाल रहेगा कि हमारे रहते लायर्स हॉल और नये मंडल कारा औरंगाबाद का शुभारंभ नहीं हो सका. हम जहां भी रहेंगे आप सभी का अपनापन बना रहेगा.
धन्यवाद ज्ञापन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया और उपस्थित सभी न्यायाधीश, अधिवक्ता और मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि जिला जज के संक्षिप्त कार्यकाल में किये गये कार्य अविस्मरणीय रहे. इस दौरान एडिजे अमित कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार पाठक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर, रत्नेश्वर कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, योगेश मिश्रा, अधिवक्ता अमित कुमार उपाध्याय, कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, रामकिशोर शर्मा, योगेन्द्र प्रसाद योगी, चंद्रकांता, प्रमोद कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सरोज रंजन सिन्हा, अकमल हसन, विश्वेश्वर नाथ मिश्र, सतीश कुमार स्नेही, संतोष कुमार, अशोक कुमार, श्याम नंदन तिवारी, सियाराम पांडे, जगनरायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.