औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले में एक बार फिर से रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक महिला ने अपनी देवरानी के तीन वर्षीय बच्चे को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया है. घटना गोह थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
सूचना मिलते ही गोह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम के शव अपने कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. मृतक शिशु की पहचान बिनोद यादव के तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप मे हुई है. मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के दादा सतेंद्र यादव ने बताया कि उनके दो पुत्र है. बड़ा प्रमोद यादव और छोटा बेटा बिनोद यादव है. दोनो शादीशुदा है. बड़े पुत्र प्रमोद यादव व उसकी पत्नी रेणु देवी की तीन पुत्रियां है, जबकि छोटे पुत्र बिनोद यादव व पत्नी किरण देवी को एकलौता पुत्र प्रिंस कुमार था. बड़ी बहू को पुत्र नही होने के कारण वह हमेशा खिन्न रहती थी. आरोप है कि रेणु देवी आज अपने भतीजा प्रिंस कुमार को बहला- फुसला कर दलान की तरफ ले गयी और वहीं ग्लास में घोलकर जहर पिला दिया. जहर पीने के बाद प्रिंस को उल्टी होना शुरू हो गया. प्रिंस रोते हुए घर आया और अपनी दादी महेश्वरी देवी को बताया कि चाची दवाई पिला दी है. फिर क्या था पूरे परिवार में कोहराम मच गया. प्रिंस के पिता बिनोद यादव ने अपने बाइक से आनन- फानन में अपने पुत्र को गोह हॉस्पिटल ले गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.