औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औद्योगिकीकरण की राह पर अग्रसर बिहार में अब उद्योगों को अपने उत्पाद की पैकिंग के लिए दूसरे राज्यों से पॉली बैग मंगाने की जरूरत नही रह गई. ऐसा संभव हुआ है औरंगाबाद में राज्य की पहली पॉली बैग निर्माण की फैक्ट्री के खुलने से. शहर के बियाडा ग्रोथ सेंटर में गुरुवार से बीके पॉलीटेक प्राईवेट लिमिडेट के नाम से पॉली बैग निर्माण की फैक्ट्री काम करने लगी है. फैक्ट्री का शुभारंभ पूजा-पाठ के बाद सीएमडी पवन सिंह यादव ने फीता काटकर किया.
इस मौके पर फैक्ट्री के मुख्य कर्ता धर्ता राणा कुमार भी मौजूद रहे. फैक्ट्री के सीएमडी ने कहा कि फैक्ट्री दो शिफ्टों में चलेगी. दोनों शिफ्टों में 60-60 कर्मचारी काम करेंगे. कहा कि फैक्ट्री से प्रतिदिन दो हजार मीट्रिक टन पॉली बैग का उत्पादन होगा. उत्पादित पॉली बैग आटा, मैदा, सूजी, चोकर, सीमेंट एवं अन्य वस्तुओं का उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियों को बिक्री की जाएगी.