औरंगाबाद: Dinanath Mouar बिहार के सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं. मगर उन्हीं के सहयोगी पार्टी के नेता शराबबंदी कानून को तार- तार कर रहे हैं. औरंगाबाद जिले में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एरका चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं हम पार्टी के नेता श्रवण भुइयां को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है.
श्रवण भुइया अंबा थानाक्षेत्र के परता गांव के रहने वाले है. विगत विधानसभा के चुनाव में वह हिंदुस्तानी हवा मोर्चा (से.) पार्टी से कुटुंबा विधानसभा के प्रत्याशी भी रह चुके है. वहीं उसके साथ गिरफ्तार सहयोगी की पहचान सिंघना गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है. उक्त कार्रवाई उत्पाद विभाग के अधिकारी सुधीर कुमार ने की. उन्होंने बताया कि श्रवण भुइयां कार में सवार होकर झारखंड की ओर से आ रहे थे. वाहन को रुकवा कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किए जाने पर अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद नशे की हालत में पकड़े गए कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नशे की हालत में श्रवण भुइयां का गिरफ्तार होना बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने जैसा है. विधानसभा प्रत्याशी का भ्रष्ट आचरण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.