औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : बिहार में कहने को तो 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है मगर तस्वीरे कुछ अलग ही बयां कर रही है मामला जिले के सदर अस्पताल की है जहां शराब के नशे में धुत युवक ने सदर अस्पताल में ही पुलिस की बाट लगा दी तथा पुलिस को सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली. यहां तक की पुलिस पर शराब बेचवाने का भी आरोप मढ डाला. शराबी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जट्टू बिगहा निवासी 32 वर्षीय शिव कुमार सिंह के रूप में हुई है.
शराबी की बात को चुपचाप सुन पुलिसवाले बर्दास्त कर रहे थे और इलाज करवा रहे थे. मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली कि जट्टू बिगहा में एक युवक शराब पीकर गाली गलौज, हंगामा तथा मारपीट कर रहा है और वह घायल हो गया है. सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई.
हैरत की बात यह है कि शराबी ने बताया कि खुद ही फोन कर पुलिस को गांव में शराब बेचे जाने की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने उसे ही पकड़ लिया और शराब कारोबारी को छोड़ दिया. इलाज के दौरान शराबी ने आधा घंटा ड्रामा किया और शराबी के द्वारा किया गया ड्रामा को देखने के लिए लोगो की काफी भीड़ जुट गई. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराबी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.