औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के नबीनगर प्रखंड में टंडवा थाना क्षेत्र के मनोहरी आहर के पास शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है. सुबह खेतों की ओर जा रहे स्थानीय लोगों ने आहर के पास शव देखने पर इसकी सूचना टंडवा थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जें में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भिजवाया.

मृतक की पहचान हरिहर उर्दाना गांव निवासी विजय राम के रूप में की गई है. टंडवा के प्रभारी थानाध्यक्ष देवनंदन पासवान ने बताया कि मामले में मृतक की पुत्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में गांव के ही चुनमुन सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय राम और चुनमुन सिंह दोनो ने गुरुवार को देर रात मनोहरी मिडिल स्कूल के पास छत पर बैठकर नशापान किया. नशे में आने के बाद दोनो आपस में उलझ पड़े. इसी दौरान चुनमुन ने विजय राम पर डंडे से प्रहार कर उसका सिर फोड़ डाला. इतने पर भी वह शांत नही हुआ तो अधेड़ को उठाकर छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अधेड़ की हत्या करने के बाद चुनमुन मौके से निकलकर अपने घर आकर सो गया. सुबह में शव मिलने के बाद पूरा मामला सामने आया. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. अधेड़ की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन हाहाकार करने लगे. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा है.

Reporter for Industrial Area Adityapur