औरंगबाद/ Dinanath Mouar जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले मध्य विद्यालय सीहुडी बेल ओबरा में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया.
शिविर का उद्देश्य नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाओं से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराना था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पैनल अधिवक्ता चंद्रकांता कुमारी ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक आलोक कुमार मिश्रा ने किया,
पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ड्रग्स के दुष्प्रयोग से समाज में अपराधियों का निर्माण होता है और अशांत वातावरण का तैयार होता है. ऐसी स्थिति से समाज को बचाने का दायित्व सभी समाजसेवियों का है. हमें
विद्यालय, महाविद्यालय, किसान, कैदियों, लावारिश बच्चों आम जनता के बीच ड्रग्स सेवन के दुष्प्रभाव का प्रचार- प्रसार करना है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया का अद्वितीय सहयोग रहा है. हमें प्रचार- प्रसार में बैनर पोस्टर पर्चा, प्रश्नोत्तरी, निबंध, लेखन, नुक्कड़ नाटक करना है जिसमें सरकारी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि, पुलिस, दवा विक्रेताओं, डाक्टर और सम्बंधित एनजीओ से सहयोग लेकर इससे संबंधित नालसा योजना 2015 को अपने अपने जिले में सफल बनाना है, नशे की लत और नशा के दुष्प्रयोग से खतरा के प्रति निर्दोष बच्चों, नवबालको, नवयुवक और महिलाओं को जागरूक करना है. नशा के दुष्प्रभाव, शारीरिक और मानसिक पीड़ा, आर्थिक और समाजिक क्षति खुलकर बताना चाहिए. पीड़ितों की पहचान, उपचार, नशामुक्ति के पश्चात पुनर्वास तथा ड्रग्स तस्करी और ड्रग्स के दुष्प्रयोग से पीड़ितों को आवश्यक विधिक सेवाएं सुनिश्चित करना है.
इस अवसर पर सीता देवी, संगीता कुमारी, गुड्डू, राजू, रहमत शाह, रिजवान शाह सहित अन्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur