औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के सलैया थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां सोनारचक गांव के एक तालाब स्नान करने के दौरान सगे भाइयों सहित पांच बच्चों के डूबने से मौत हो गई है. जिसके बाद गांव में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी है. घटना के बाद गांव में चीख- पुकार मच गया.
सूचना पर पहुंची सलैया थाना पुलिस ने पांचों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसे समझा- बुझाकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया. घटना दिन के करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. मृतकों में 11 वर्षीय शुभम उर्फ गोलू कुमार, 12 वर्षीय नीरज कुमार, 10 वर्षीय धीरज कुमार (दोनों सगे भाई), 12 वर्षीय प्रिंस कुमार व 12 वर्षीय अमित कुमार शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि गांव के पास ही पहाड़ के नीचे जेसीबी मशीन द्वारा किये गए गड्ढे में भरे पानी मे एक साथ पांच बच्चे स्नान करने गए थे. जहां अधिक पानी होने के दौरान सभी बच्चे डूबने लगे और अंततः पांचों बच्चे डूब गए. पता तब चला जब कुछ चरवाहे वहां पहुचे. चरवाहों ने कपड़े देखे मगर बच्चों को नहीं देख उन्हें शंका हुई. इसकी सूचना चरवाहों ने ग्रामीणों को दी. जहां देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण जुट गए और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. गड्ढे में उतरकर देखा तो सभी पांच बच्चे पानी में डूबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकल गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, मगर सभी बच्चों ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख- पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का खासा विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, हालांकि समझा- बुझाकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया और सभी बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.