औरंगाबाद/ Dinanath Mouar शनिवार को डीएम ने देव छठ मेला की तैयारियों का जायजा लिया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया और कमियों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए समय रहते दुरुस्त करने का निर्देश दिया.


बता दें कि लोकआस्था के महापर्व छठ के मौके पर औरंगाबाद के देव में लगनेवाले ऐतिहासिक मेले में देशभर के श्रद्धालु जुटते हैं. जहां जिला प्रशासन द्वारा विधि- व्यवस्था की तैयारी की जाती है. इस दौरान आवासन, पार्किंग, साफ- सफाई, रंग- रोगन, सड़कों के मरमत, शौचालय, मेडिकल टीम, तथा सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की जाती है. हालांकि आवासन और आनेजाने के मार्ग की स्थिति देख डीएम ने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए समय से पूर्व सभी कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जिसपर अधिकारियों से डीएम को आश्वस्त किया तब जाकर डीएम का गुस्सा शांत हुआ.
