औरंगाबाद/ Dinanath Mouar शहर में तीन महीने तक चलनेवाले मशहूर डिजनीलैंड मेला गुरुवार से शुरू हो गया. इस मेले में शहरवासी पूरे तीन महीने तक विदेशी झूलों, टावर झूला, नौका झूला, ब्रेक डांस झूला आदि पर झूलने का आनंद ले सकते है. साथ ही मौत के कुएं का खेल देखने तथा हैंडीक्राफ्ट और वुडक्राफ्ट, किचेन एसेसरीज एवं अन्य घरेलू जरूरत की सामग्रियों की खरीद भी कर सकते है.
इसके अलावा फूड प्लाजा में तरह- तरह के लजीज व्यंजनों के स्वाद का भी लुत्फ उठा सकते है. यह सबकुछ एक जगह पर उपलब्ध कराया गया है. डिजनीलैंड मेला जो शहर के रामाबांध बस स्टैंड के बगल के मैदान में लगा है. इस मेले का उद्धाटन औरंगाबाद नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद एहसान अहमद ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होने एक स्थान पर शहरवासियों को मेला का आनंद उठाने और खरीदारी का मौका उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. उद्घाटन समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत मेला के आयोजक नईम खान ने किया. कार्यक्रम में नगर पार्षद व्यास राम के अलावा दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
देखें video