औरंगाबाद (Dinanath Mouar) तीन दिवसीय देव महोत्स्व का शनिवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित उदघाटन किया. यह महोत्स्व तीन दिन तक चलेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन मे देव मंदिर को प्राचीन मन्दिर बताते हुये लोगो से आपसी भइचारा बनाये रखने की अपील की.
उन्होंने संबोधन के दौरान महात्मा गौतम बुद्ध की बिचारधारा को लोगो के समक्ष रखे और कहा कि लोगो को भूत और भविष्य का चिंतन छोड़ वर्तमान को संवारने की कोसिश करनी चाहिए. हालांकि देव सूर्य महोत्सव राजनीतिक पार्टियां तथा जिला प्रशासन की भेंट चढ़ती नजर आई क्योंकि जिस महोत्सव में हजारों की भीड़ होती थी आज उस महोत्सव में सारी कुर्सियां खाली नजर आयी. कहीं ना कहीं लोगों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा गया.
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा देव क्षेत्र की जनता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दरकिनार रखा गया है जिसके कारण लोगों में उत्साह देखने को नहीं मिला. जो उत्साह पूर्व के दिनों में देखने को मिलता था आज कहीं ना कहीं वह उत्साह नहीं दिखा. इस सम्बंध में पूर्वी केतकी के पंचायत समिति सदस्य ऋतिक रौशन से बात किया गया तो उन्हों ने जिला प्रसासन तथा पुलिस प्रशासन के ऊपर कई संगीन आरोप लगाए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस महोत्स्व के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जाता है. उहोने बताया यह महोत्स्व आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का निजी कार्यक्रम बन कर रह गया है. उसने बताया कि जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अभद्र व्यवहार से पूरे देव क्षेत्र की जनता तथा प्रतनिधि आहत हैं, जो कहीं से उचित नहीं है.
Reporter for Industrial Area Adityapur