औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद में एक अजीबो–गरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां जमीन खरीद बिक्री करने वाले दलाल ने आज एक महादलित परिवार को रोड पर जीवन यापन करने को मजबूर कर दिया है. मामला औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मुहल्ले की है. मदनपुर निवासी विनोद चौधरी ने बताया की उनका ससुराल औरंगाबाद टिकरी मोहल्ला में है और वे अपने ससुराल में रह कर अपने सास–ससुर की सेवा करते थे.
विनोद ने बताया कि उनका एक बेटा भी है जिसका नाम करण कुमार है. ससुर का एक ही लडकी थी और कोई वारिस नही था. जिसके कारण हम लोग यही रह कर अपने सास ससुर का सेवा करते थे. इसी बीच साल 2020 में पत्नी का देहांत हो गया. इसके बाद हम और मेरा बेटा यहां रहकर उनका सेवा करने लगे. इसी बीच मेरे ससुर के नाम से प्रधान आवास योजना के तहत उनकी जमीन पर पक्का का मकान भी बन गया है और हम सब अच्छे से रह रहे थे.
इसी बीच जमीन खरीद बिक्री करने वाले दलालों ने ससुर प्रदीप चौधरी को अपने झांसे में लेकर प्रधान मंत्री आवास समेत जमीन का बिक्री करवा दिया, जो कही से उचित नही है. इस मामले को लेकर जिला पदाधिकारी से जब बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो जाता है उसे आप बेच नही सकते है. उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया है.