औरंगाबाद / Dinanath Maur, शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम सम्पन्न होने पर औरंगाबाद के ओबरा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में ग्रामीण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, एसडीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक पवन कुमार, प्रभारी अंचलाधिकारी अरुण कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने कारा, बभनडीहा, ओबरा, बेल, भरूब, मनोरा, सिहुड़ी, नरौला, डिंगराहां, खुदवां, डिहरा, कोरापुर, बेलाड़ी बारा सहित अन्य गांव के खलीफा व ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.
समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ मनोज कुमार व एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि ग्रामीणों तथा समाज सेवी के सहयोग से ही यह त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. इसके लिए यहां के सभी खलीफा व ग्रामीण बधाई के पात्र हैं. अन्य जगहों की अपेक्षा ओबरा के लोगों में आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहता है. हिन्दू भाइयों की होली, रामनवमी, दशहरा व दीपावली तो मुस्लिम भाइयों की ईद, बकरीद, मुहर्रम सहित अन्य त्योहारों को लोग शान्ति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाते हैं. यहां के लोग हमेशा ही प्रशासन को सहयोग करते हैं. इस क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की.
उन्होंने कहा कि किसी भी त्योहार को हमें आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए खुशी-खुशी माननी चाहिए. इसका जीता जागता मिशाल आप सभी हैं. आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस पुब्लिक के बीच सामंजस्य को स्थापित कर कार्य किये जायेंगे. इस कार्य के लिए उन्होंने थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी समेत थाना के पूरे पुलिस बल को भी बधाई दी. साथी कहा कि इन्होंने शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दिन-रात एक कर कार्य किया. इस अवसर पर मो परवेज, मोनाजिर हसन, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद राजा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.