औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के रफीगंज के अरथुआ स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में दुर्गा पूजा के अवसर पर बुधवार की रात गरबा नाईट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने गरबा के दौरान डांडिया के साथ ही बिहार की विलुप्त हो रही प्रसिद्ध लोक नृत्य झिझिया डांस भी किया. गौरतलब है, कि झिझिया बिहार का एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक लोक नृत्य है, जिसकी प्रस्तुति दशहरा उत्सव के दौरान दी जाती है. यह नृत्य विजय की देवी मां दुर्गा के प्रति भक्ति प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मणि ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र- छात्राओं को अपनी पारंपरिक विरासत और रीति- रिवाजों को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. यह लोगों के बीच खुशी, एकता और उत्सव व्यक्त करने का एक माध्यम है.
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां की आरती के साथ की गई. उसके बाद कॉलेज की छात्रा सुरभि, आकांक्षा, अंजलि, साक्षी एवं निशा ने झिझिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद डांडिया का आयोजन हुआ. डांडिया और झिझिया दोनों ही डांस पर स्टूडेंट्स जमकर झूमे. इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण भी मौजूद रहे. महाविद्यालय के कैंपस इंचार्ज डॉ. सचिन माहेश्वर ने बताया कि कार्यक्रम को छात्रों ने काफी अनुशासित तरीके से संचालित किया.