औरंगाबाद / Dinanath Mouar, इन दिनों औरंगाबाद में पुलिसिया इकबाल खत्म होते दिख रही है और शराब तस्करों के मंसूबे सातवें आसमान पर चढ़ता जा रहा है. घटना है 31 जुलाई की, जहां औरंगाबाद के नवीनगर में शराब के खिलाफ आवाज उठाना एक महिला को महंगा पड़ गया. क्योंकि महिला को अकेला देख शराब तस्करों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखर की है.
घटना की सूचना पाते ही परिजनों ने मौके पर पहुंच कर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए महिला को पटना रेफर कर दिया था. बीती रात इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने नवीनगर मुख्य पथ को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे. इस कारण पूरी तरह से यातायात ठप हो गया.
Video
सड़क जाम की सूचना पाकर नवीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण उनकी बातों को समझने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना था कि जिला के पुलिस कप्तान नवीनगर थाने के थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारी को तत्काल हटाये , क्योंकि यह घटना नवीनगर पुलिस की लापरवाही से हुई है.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही थाना अध्यक्ष को ग्रामीणों ने आवेदन देकर यह बताया था की अमुक व्यक्ति शराब के कारोबार में संलिप्त है और विरोध करने पर मारने-पीटने की धमकी देता है. लेकिन थाना अध्यक्ष के द्वारा उस पर कोई करवाई नहीं की गयी, जिस कारण शराब तस्करों का मनोबल बढ़ गया है और इसी का नतीजा यह हत्या है. इधर हत्या के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.