औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र देव में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण इलाके के छात्र-छात्राओ के मनोबल अफजाई करने हेतु एक सामूहिक प्रतियोगिता परीक्षा की आयोजन की गई. इस प्रतियोगिता की तैयारी मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा बीते पांच माह से की जा रही थी जिसके परिणाम स्वरूप इस परीक्षा में तकरीबन देव प्रखंड के आसपास के स्कूलों से 2363 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु देव के पाँच विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसमें सूर्य नारायण इंटर कॉलेज , रानी ब्रजराज कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्य विद्यालय , राजा जगन्नाथ प्रसाद उच्य विद्यालय,विशुनपुर मध्य विद्यालय तथा केताकि मध्यविद्यालय में परीक्षा लिया गया.
बाइट-
प्रिया कुमारी, छात्रा
इस प्रतियोगिता परीक्षा में देव प्रखंड के विभिन्न इलाकों से छात्र छात्राओं ने शामिल हुए. जानकारी देते हुए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मेरा देव क्षेत्र शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. इस प्रतियोगिता परीक्षा से छात्रों में कम्पटीशन में बैठने का इक्षा शक्ति जागृत होगी और शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों का मनोबल बढेगा और जिस दिन छात्रों के भीतर शिक्षा के प्रति जिज्ञासा जग जाएगी तो यह देव क्षेत्र जो कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र तथा लाल दुनिया के नाम से जाना जाता.
बाइट-
मदन मोहन मिश्रा
आने वाला दिन में शिक्षा की जगत में भी अपना कृतिमान स्थापित करेगा यह प्रतियोगिता परीक्षा करने के पीछे मेरा यही उद्देश्य है. उन्होंने यह भी बताया कि इस परीक्षा में जितने भी छात्र छात्राओ ने भाग लीया है और परीक्षा फल घोषित होने के बाद सभी मेघावी छात्र को बुला कर प्रस्सतिपत्र तथा उपहार स्वरूप रखे गये इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
video