औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के मदनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनसीडी क्लीनिक का निरीक्षण किया. जहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों से व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही एनसीडी डायरी की जांच की, जिसमें गम्भीर त्रुटियां पाई गई, जिसे त्वरित सुधार करने का निर्देश दिया है.
वहीं उन्होंने ओपीडी, महिला वार्ड का निरीक्षण किया. जहां भर्ती मरीजो से भी बातचीत की तथा सरकार से मरीजो को मिलने वाले सुविधा का जायजा लिया. साथ ही निःशुल्क मिलने वाली दवाइयां मरीजो को मिलती है या नही इसको लेकर मरीजो से पूछ- ताछ की. वहीं महिला प्रसव रूम की भी जांच की.
इसके अलावे सीएस ने पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया. जहां मेंटेनेस डायरी में कुछ त्रुटी पाई गई जिसे सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि मेंटेनेस डायरी में कमियां पाई गई जिसे सुधार करने का निर्देश दिया गया. वहीं पंजीयन काउंटर के पास छत के आभाव में वर्षा के दिनों में पानी से भींग कर मरीज अपनी पर्ची कटवाते है और गर्मी के दिनों में कड़ी धूप में खड़े होकर पर्ची कटवानी पड़ती है जिसे लेकर मैनेजर को वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जब मीडियाकर्मी द्वारा यह पूछा गया कि मदनपुर सीएचसी के आसपास अवैध रूप से दर्जनों नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है जिसमे कई मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है और स्वस्थ विभाग के आधीकरी खामोश नजर आते है आखिर क्यो, इस मामले पर उन्होंने बताया कि मैं चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दे दिया हूं कि जो भो अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं उसकी जांच कर उनपर त्वरित कार्रवाई करें. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिविल सर्जन द्वारा दिए गए दिशा- निर्देश का उनके अधिकारी कितना अनुपालन कर पाते हैं. या फिर उनके द्वरा दिए गए दिशा- निर्देश हवा हवाई साबित होकर रह जाते हैं.