औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद जिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह काफी सक्रिय है. औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के नीमा ताड़ी गांव में सोमवार की रात
बच्चा चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा है. उक्त बच्चा नीमा ताड़ी गांव निवासी विनेशर भुइयां के तीन वर्षीय बेटा हैप्पी राज है. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब घर के महिला हरितालिका तीज व्रत को लेकर सामूहिक पूजा कर रही थी जबकि बच्चा खाट पर सोया हुआ था तभी घर में चोर प्रवेश किया और उसे उठाकर चल दिया.
जब पूजा करके बच्चा के मां बबिता देवी घर में आई तो बच्चा नहीं मिला जिसके बाद घर और गांव में हलचल मच गई. इतने में गांव के लोगों ने एक व्यक्ति को बच्चा को लेकर खेत के तरफ भागते देख पीछा किया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना के प्रशिक्षु एसआई अंकित कुमार और दया शंकर चौबे अपने दल बल के साथ पहुंचे और चोर को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. इसके बाद पकड़े गए चोर से पूछ ताछ की गई तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार उर्फ छेदी बताया और बताया कि वह बेरी गांव का रहने वाला है.
उसने पुलिस को बताया की उसके अलावा तीन और लोग इस धंधे में शामिल है जिसमे एक लड़के को गोखुल बिगहा छोड़ा गया है एक लड़के को तेतरिया छोड़ा गया है और एक लड़के की जानकारी उसे नही है. उसने बताया कि इस धंधे के लिए एक स्लाइडर चार पहिया गाड़ी थी जिसमे बच्चा को चोरी करके ले जाते थे इसके बदले में खान भाई 25 हजार रूपए देने की बात कही थी जिसमे 15 हजार रूपए एडवांस दिए.
इस संबंध में थानाध्यक्ष वंकेटेश्वर ओझा ने बताया की नीमा ताड़ी निवासी विनेशर भुइया के पत्नी बबिता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते एक चोर को पकड़ा गया है जबकि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.