औरंगाबाद / Dinanath Mouar, औरंगाबाद सदर अस्पताल के डायग्नोस्टिक भवन में लगे जांच केंद्र में शुक्रवार को अपनी गर्भवती पत्नी की जांच कराने आये व्यक्ति की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पीएचडी कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी अजय प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है. इलाज के दौरान जख्मी की पत्नी शोभा कुमारी ने बताया कि वह गर्भवती है. पति के साथ इलाज कराने सदर अस्पताल आयी हुई थी. महिला डॉक्टर से दिखाने के बाद वह जांच केंद्र में जांच करवाने गए. शोभा लाइन में लगी हुई थी. उसका पति अजय कागजात देने गया, लेकिन जैसे ही वह पत्नी के हाथ मे कागजात देने लगा, तभी सुरक्षा में तैनात एक गार्ड के द्वारा गाली गलौज करते हुए उसे हटा दिया गया और विरोध करने पर गार्ड ने जमकर पिटाई कर दी.
पति की पिटाई देख जब शोभा बचाने गयी तो उसके साथ भी गार्ड ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में कुछ देर हंगामा भी किया. अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह दोनों को शांत कराया गया और इलाज करवाकर घर भेजा गया. जिस गार्ड ने गर्भवती महिला व उसके पति पर हमला किया है उसका नाम अक्षय सिंह बताया जाता है. इस घटना के बाद जब हंगामा हुआ तो गार्ड अक्षय सिंह मौका देखकर फरार हो गया. इस घटना के संबंध में अस्पताल प्रबन्धक हेमन्त राजन ने बताया कि गार्ड के द्वारा गर्भवती महिला व उसके पति के साथ मारपीट की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.