औरंगाबाद / Deenanath Mouar, औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड स्थित धरहरा गांव में शनिवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सूत्रों को माने तो प्रथम पक्ष से गुड्डू यादव, राकेश कुमार, रामसनेही यादव तथा उनके पुत्र अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये है. वही दूसरे पक्ष से कृष्णा यादव, उनकी पत्नी कुंती देवी, पुत्र रामजी कुमार, पवन कुमार, पुत्र वधू निर्मला देवी इस खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
परिजनों के सहयोग से सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है . इस घटना की जानकारी देते हुए डॉ विनोद कुमार ने बताया कि निर्मला देवी को छोड़कर सभी लोगों की स्थिति गंभीर है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.