औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद संघ परिवार से जुड़े रहे प्रवीण सिंह ने भाजपा में एंट्री के कुछ ही दिनों बाद लगातार दो चुनावों से जीती हुई पार्टी की औरंगाबाद लोकसभा की सीट पर टिकट की दावेदारी ठोंक कर यहां की राजनीति में भूचाल ला दिया है. प्रवीण सिंह ने यहां प्रेसवार्ता में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष की गई लोकसभा टिकट की दावेदारी का रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि पार्टी ने टिकट दिया तो मेरा लोकसभा चुनाव जीतना तय है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के समक्ष टिकट की दावेदारी पेश करने के बाद से वें वे क्षेत्र में लगातार घूम रहे हैं. लोगों से संपर्क कर रहे है. जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है.
बाइट:-
प्रवीण सिंह भाजपा नेता
उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाती है और जनता ने साथ दिया तो औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. वें पेशे से ईंजीनियर है, ईंजीनियर के रूप में उनका काम रचना करना रहा है. यही वजह है कि अब रचनात्मक विजन के साथ समाज सेवा करना चाहते हैं. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए बेहतर करना चाहते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास चाहते है। कहा कि वें काफी पहले से संघ परिवार से जुड़े रहे है. संघ के स्वयंसेवक है। पहले भी भाजपा से करीबी रही हैं.
कुछ माह पहले देव में महायज्ञ के बाद ऐसा संयोग बना कि उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने का निर्णय लिया। कहा कि हालांकि टिकट देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर होना है लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि पार्टी उन्हें ही मौका देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी यदि उन्हे छोड़ किसी और को भी उमीदवार बनाती है तो भी वे पार्टी के लिए ही काम करेंगे. किसी सूरत में पार्टी से बगावत नही करेंगे. इतना तय है कि जिसके हाथ में कमल होगा लोकसभा चुनाव वही जीतेगा. कहा कि वे किसी की आलोचना या किसी पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्हे विकास की बातें पसंद है. वें काम करने में यकीन रखते हैं. उन्होने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने औरंगाबाद में विकास नहीं किया है. यहां की जनता के समक्ष ढ़ेर सारी कठिनाईयां है.