औरंगाबाद/ Dinanath Mouar राजद के कद्दावर नेता और विधायक रीतलाल यादव को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब के पूर्व विधायक सरदार आरपी सिंह ने आईना दिखाया है. श्री सिंह ने यहां प्रेसवार्ता में रीतलाल यादव के बयान “मस्जिद में लिखी गई थी रामचरितमानस” पर स्थिति स्पष्ट की.
कहा कि उनकी सोंच मुस्लिम परस्त है. इस कारण वे ऐसा कह रहे है. उनका कहना भी गलत नही है क्योकि आक्रांत बाबर ने रामजन्मभूमि को तोड़कर मस्जिद बनाई थी, उस स्थान पर आज भव्य राम मंदिर बन रहा है पर इनकी सोच को क्या कहे. इनकी सोच पर तरस इस कारण आ रहा है क्योकि ये मुस्लिम परस्ती में रामजन्म भूमि को आज भी बाबरी मस्जिद ही मानते है. उनके इस मुस्लिम परस्त रवैये से तो यह बात सही लगती है कि रामरितमानस मस्जिद में ही लिखी गई थी. वही सच्चाई यह है कि हर सनातनी के नजर में वह स्थल जिसे तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाया गया था, वह स्थल सदियों से तब भी रामलला का मंदिर था और आज भी राम मंदिर है. उनका नजरिया राजनीति प्रेरित है, जबकि हमारा नजरिया साफ और स्पष्ट है. उनका विजन गंदा है और हमारा विजन क्रिस्टल क्लियर है. हम यह भी स्पष्ट कर देना चाहते है कि उनके विजन को कोई भी सनातनी न मानने और न ही स्वीकार करने को तैयार है.
बाईट
आरपी सिंह (राष्ट्रीय प्रवक्ता- बीजेपी)
Reporter for Industrial Area Adityapur