औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा रविवार को अचानक औरंगाबाद दौरे पर पहुंचे और कुछ चुनिंदा गांवो का दौरा कर बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. आखिर अचानक डिप्टी सीएम को औरंगाबाद क्यों आना पड़ा इसको लेकर सियासी महकमे में खलबली मच गई है.

श्री सिन्हा औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के बिराज बिगहा, धनिवार, पाण्डेय कर्मा, चितवन बिगहा एरका आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब- जब अत्याचारियों का समूह बढ़ता है. तब- तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते है. राम और कृष्ण साकेतधाम चले गए मगर परशुराम अभी भी जिंदा हैं. बिहार में जो जात- पात की रजनीति को हवा दे रहे उनके लिए बीजेपी परशुराम अवतार में खड़ी है और उनके सभी मंसूबों पर पानी फेरने को लेकर बिहार की जनता कमर कस चुकी है. वैसे अंदरखाने की माने तो इसबार बीजेपी को यहां से कड़ी टक्कर मिलनेवाली है. यही वजह है कि बीजेपी के गढ़ में डिप्टी सीएम को अचानक आना पड़ा. कायास ये भी लगाए जा रहे हैं कि डिप्टी सीएम डैमेज कंट्रोल करने यहां पहुंचे थे. इससे पहले श्री सिन्हा ने अम्बा के ऐतिहासक सतबहनी माता के मंदिर में हाजिरी लगाई और पार्टी के प्रत्यशी के जीत की कामना की.
देखें video और सुनें क्या कहा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने
