औरंगाबाद: संसद सुशील कुमार ने रविवार को केंद्र में भाजपा सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महा जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम के तहत कुटुम्बा विधानसभा के बालूगंज मंडल में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालूगंज मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं संचालन वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज परमार ने किया. जिसमें मुख्य रूप से विधान पार्षद दिलीप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित हुए.
इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थीयों को सांसद सुशील कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सिंचाई, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली एवं अन्य सभी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर विकास हुआ है. भारत बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है और दूसरे देशों को बिजली सप्लाई करता है. प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में नीति निर्माण के पहलुओं अर्थात बुनियादी ढांचे से होते हुए विदेश नीति से लेकर सामाजिक न्याय तक भारत के परिवर्तन को दर्शाने वाला एक व्यापक संग्रह है. यह वंचितों की सेवा करने महिलाओं को सशक्त बनाने युवाओं को अवसर प्रदान करने और किसानों को सम्मान दिलाने से जुड़ी 9 वर्षों की गाथा है. भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है यह एक नए भारत की कहानी है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अब तक की महिला लाभार्थियों की कुल संख्या 27. 25 करोड़ है. पिछले 9 वर्षों में 390 नए विश्वविद्यालय साथ में आईआईएम और आईआईटी की स्थापना की गई है.
बताते चले कि बूढ़ा- बूढ़ी बांध में सांसद एवं अन्य लोगो द्वारा आर्थिक सहयोग से बांध का निर्माण हुआ है और इससे बालूगंज अंतर्गत विभिन्न पंचायत के गांव को सिंचाई की सुविधा मिल रही है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के नेता अनिरुद्ध कुमार को सांसद, विधान पार्षद एवं जिलाध्यक्ष ने भाजपा पार्टी जॉइन करवाया और सदस्यता ग्रहण कराया. विधान पार्षद दिलीप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में देश विकास की ओर अग्रसर है. चौतरफा विकास कार्य हुआ है. भारत का विकास देश की महिलाओं के विकास से अटूट रूप से जुड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने बीते 9 वर्षों में नारी शक्ति भारत की विकास यात्रा में सबसे आगे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से पार्टी हित के लिए कार्य कर रहे हैं. सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर सभी वर्ग के लोगों का सामूहिक विकास का कार्य हो रहा है और सभी वर्ग के लोग इसका लाभ ले रहे है.
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, पूर्व जिला महामंत्री सह देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, जिलाउपाध्यक्ष जुलेखा खातून, जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह सहित भाजपा के सौकड़ों कार्यकर्ता इस कायक्रम में उपस्थित रहे.