औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल में बिहार दिवस के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बिहार सरकार के निर्देशानुसार सभी जिले में बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री को करना था, लेकिन औरंगाबाद जिले में प्रभारी मंत्री के नहीं पहुंचने के कारण इस कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल तथा जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन के उपरांत शहर के कई जाने- माने कलाकारो ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपना जलवा बिखेरा. यह कार्यक्रम सुबह तकरीबन 10:00 बजे से ही प्रारंभ हो गया था, लेकिन कार्यक्रम में रौनक तब आई जब कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में हेमा पाठक को उद्घोषक द्वारा कला मंच पर आमंत्रित किया गया. जहां हेमा पाठक ने कला मंच पर आते ही जोरदार होली गीत की प्रस्तुति दी जिसको सुनते ही कार्यक्रम में उपस्थित लोग झूम उठे और खूब तालियां बजाई तथा हेमा पाठक की प्रस्तुति की लोगों ने जमकर तारीफ की. वहीं हेमा पाठक के सहयोगियों ने भी कई तरह की नृत्य- कला की प्रस्तुती दी जिसकी खूब सराहना की गई. जो दिनभर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा.
देखें video