औरंगाबाद/ जिले के बारुण थाना क्षेत्र के गेमन पुल चेक पोस्ट के समीप कंटेनर ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे दो लोगो की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना इतनी भयावाह थी कि प्रत्यक्षदर्शियों के रूह कांप गए.
आस- पास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बारुण के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के हसपुरा व गोह क्षेत्र से करीब 30 से 35 की संख्या में लोग रोहतास जिले के डेहरी सिकरिया जेम्स कॉलेज में प्रार्थना के लिए जा रहे थे. उसी दौरान बारुण नेशनल हाइवे गेमन पुल चेक पोस्ट के समीप पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. और ऑटो खाई में जाकर पलट गई. जिसके कारण उसमें बैठे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसकी पहचान औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना के हथियारा गांव निवासी राम प्रसाद महतो एवं दूसरे मृतक की पहचान अरवल जिले के कुर्था ग्राम निवासी पास्टर आनंद कुमार के रूप में किया गया है. घायलो की पहचान हसपुरा प्रखंड निवासी के रूप में किया है.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है. थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि घायलों का प्राथमिक इलाज बारुण के सरकारी अस्पताल में कराया गया है. गम्भीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया है. वही घटना स्थल से कंटेनर ट्रक को जप्त कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.