औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया बस स्टैंड के पास नहर रोड में 11 हजार के हाइटेंशन बिजली तार के चपेट में आकर कंटेनर के सह चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के शिवपुर निवासी रामेश्वर वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र शुभम वर्मा उर्फ सिद्धार्थ के रूप में की गई है.
जख्मी चालक प्रतापगढ़ जिला के सरौली गांव निवासी राजेंद्र कुमारप मौर्य बताया जा रहा है जिसका इलाज एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है . घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंटेनर ट्रक पर भूसा लोड करने जिनोरिया स्टैंड के पास पहुंची हुई थी. गाड़ी को बैक करने के क्रम में वाहन 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे सह चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई .जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दाउदनगर थाना को दिया गया.
घटना की सूचने मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की करवाई में जुट गए हैं.
ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना स्थल पर मौजुद ग्रामीणों ने मौत का कारण क्षेत्रीय बिजली विभाग पर लगाया है. क्षेत्र के ग्रामीणो का कहना था कि अगर 11000 तार लूज नहीं रहता तो यह घटना नहीं घटती. रोड के दोनों छोर से क्रॉसिंग है. और क्रॉसिंग होने के बावजूद भी वहां पर गार्ड वायर नहीं लगाया गया है. और दोनों पोल बहुत नीचे है. पोल नीचे होने के कारण तार झूलते रहता है. यही कारण है कि 11000 की तार कंटेनर में सट गया और यह घटना घट गई. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल पोल बदलने की मांग की है.