औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) खबर बिहार के औरंगाबाद से है. जहां रफीगंज थाना क्षेत्र के बेढना बिगहा गांव के राम कुमार दास के 40 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार ने घरेलू विवाद के कारण जहर खा लिया. परिजनों एवं ग्रामीणों ने आनन- फानन में उसे रफीगंज सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना के एसआई निशा कुमारी दल- बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगबाद भेज दिया.
मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक की शादी रोहतास जिला के करहगर थाना के रेडिया गांव निवासी बबन राम की पुत्री सुमन कुमारी के साथ 2016 मे हुई थी. 2018 में इसकी पत्नी दरोगा हो गईं. उसके बाद दोनों का सम्बंध खराब हो गया, और ससुराल पक्ष द्वारा हमेशा प्रवीन को प्रताड़ित किया जाता था. बीती रात खाना खाकर वह सोया हुआ था, सुबह जब नहीं उठा तो पानी छिड़ककर उसे जागने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं जगा. गेट तोड़ कर उसे देख गया तो वह अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था और बगल में टेबल पर सल्फास की गोली एवं सिगरेट रखी हुई थी. वहीं मृतक की मां सिकान्ति देवी के आवेदन पर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमे में मृतक की पत्नी सुमन कुमार, ससुर बबन राम, सास, साला सनी कुमार, संजीव कुमार, और भैया राम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन मे मृतक की मां ने यह उल्लेख किया कि मैं औरंगबाद में थी, गांव से सूचना मिली कि बड़ा पुत्र प्रवीण कुमार की मौत हो गई है. प्रवीन इधर कुछ महीनों से गांव में ही रह रहा था. मुझे पूर्ण विश्वास है कि ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना के कारण सल्फास की गोली खाकर मेरे बेटे ने अपनी जान दे दी है. वहीं थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मृतक का अपने पत्नी के साथ तालाक को लेकर कोट में मामला चल रहा था. अब मौत के पीछे क्या कारण है वह तो जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.