औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बकरीद के मौके पर सैकड़ों की सख्या में उपस्थित हो ईदगाह पर पहुंच कर नमाज अदा किया. इस दौरान सभी को एक पैगाम भी दिया गया. उन्होंने बताया की यह कुर्बानी हम इब्राहिम इस्लाम के याद में मनाते है जिन्होने अल्लाह के खीजमत में अपनी सारी अजीज चीजों का कुर्बान कर दिया था. उन्होंने अल्लाह की रहमत में अपनी जान भी कुर्बान कर दी थी. आज हम उन्हीं के याद में कुर्बानी का त्योहार मनाते है.
विज्ञापन
आज के दिन हम सभी अपने अंदर छुपे नफरत, घमंड तथा तमाम बुराइया जो हमारे जेहन में प्रिय बनकर बैठा रहता है उसे आज के दिन कुर्बान कर देते है और एक नई सोच के साथ आपसी भाई चारा तथा मुहब्बत को सलामत रखते हुए एक नई जिंदगी का शुरुआत करते है.
विज्ञापन