औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के इंडोर स्टेडियम हॉल में शनिवार से जिला बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय अंडर-19, जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्घाटन संस्था के चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता, बिहार प्रदेश बैडमिंटल संघ के अध्यक्ष बीएन जायसवाल, नगर पंचायत औरंगाबाद के चेयरमैन उदय गुप्ता, रेडक्रॉस संस्था के चयरमैन सतीस कुमार सिंह एवं शहर के कई गणमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिहार स्टेट बैडमिंटन जूनियर टूर्नामेंट का आगाज आज से हो गया है. यह प्रतियोगिता औरंगाबाद जिले में 2012 में हुआ था. इस खेल में बिहार के तकरीबन 22 जिला के जूनियर प्रतिभागी भाग लेंगे और अपना दमखम दिखाएंगे. यह प्रतियोगिता 5 जून तक चलेगा. इसमें 17 वर्ष के आयु से लेकर 19 वर्ष के बच्चे भाग लेंगे और जो भी टीम विजेता होगी उसे कमिटी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही नेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए चयनित किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया है कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में निखार आती है. साथ ही छिपी प्रतिभा को आगे बढाने का मौका मिलता है.