औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : अंतिम चरण के चुनाव से पहले बीजेपी ने बिहार में अपनी ताकत झोंक दी है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह औरंगाबाद के दाउदनगर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत हमारा था,हमारा है और हमारा रहेगा. उन्होंने बिहार तथा झारखंड से नक्सलवाद की समाप्ति की चर्चा करते हुए कहा कि यदि शांति का माहौल कायम रखना चाहते है तो एकमात्र विकल्प है नरेंद्र भाई मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना. इसके लिए काराकाट संसदीय सीट से उपेन्द्र कुशवाहा को विजयी बनाना होगा.
उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि चांदी की चम्मच के साथ पैदा होने वाले गरीबों का दुख दर्द क्या जानेंगे. उन्होंने एनडीए समर्थित एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को वोट देने की अपील की. उन्होंने पूछा कि घमंडिया गठबंधन में पीएम कौन होगा. बारी-बारी के पीएम से देश नहीं चल सकता. ऐसी सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकती. देश को मजबूत रखना है तो मोदी जी को फिर से पीएम बनना होगा.
ये राहुल बाबा एंड कंपनी और लालू कहते हैं कि मुसलमानों को आरक्षण देंगे. ये आरक्षण कहां से आएगा. मैं बताता हूं कर्नाटक में मुसलमानों को जो आरक्षण दिया वो ओबीसी, पिछड़ा समाज वालों का काट कर दिया. मैं बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी गरीब-पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने नहीं देंगे.