औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बुधवार को संसदीय क्षेत्र के गुरारू में देश के गृह मंत्री अमित शाह एक जन सभा को संबोधित करने पहुंचे. जैसे ही अमित शाह का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड किया वैसे ही यादव जाति के कुछ युवाओं की टोली ने बीजेपी मुर्दा बाद, अमित शाह मुर्दाबाद और लालू यादव जिन्दाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे.
विरोध का विडियो आप इस विडियो में सुन सकते है. जिसमें विरोध करता ने यह साफ कहा है कि बिहार गोवार की धरती पे स्वागत नहीं विरोध होगा. वायरल वीडियो में युवाओं द्वारा यह कहा जा रहा कि जब बिहार के लोग गुजरात जाता है तो उसके साथ मारपीट किया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि गुजरात में कई बिहारियो की हत्या भी कर दी गई है. हालांकि विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने समझाने की भी कोशिश की लेकिन युवा मानने को तैयार नही थे. युवा अमित शाह वापस जाओ के नारे लगाते रहे. वैसे वायरल वीडियो देखने से यह साफ तौर से जाहिर होता है कि यह विरोध किसी खास लोगो द्वारा प्रायोजित किया गया था.
आप भी देखें video