औरंगाबाद/ Dinanath Mouar अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद औरंगाबाद ईकाई की बैठक रमेश चौक के कर्पूरी ठाकुर मंच के कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरी6य अधिवक्ता धर्मराज शर्मा ने किया और संचालन मनोज कुमार मिश्रा ने किया,
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही, प्रमंडल गया जिला ईकाई के अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज कुमार, उपाध्याय अधिवक्ता बागेश कुमार उपस्थित रहे उनके देखरेख में औरंगाबाद जिला ईकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया है, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद औरंगाबाद जिला ईकाई के संयोजक प्रदीप कुमार सिंह को बनाया गया है, अध्यक्ष- सत्येन्द्र दुबे और उपाध्यक्ष – मिथलेश सिंह और नीरज कुमार श्रीवास्तव बने, मंत्री -मनोज कुमार मिश्रा, उपमंत्री- रवि रंजन प्रकाश तथा स्थाई कार्यकारी सदस्य अधिवक्ता धर्मराज शर्मा, रामाशीष शर्मा, संजय कुमार सिंह, रंजन दुबे, सत्येन्द्र नारायण पांडेय को बनाया गया है, इनसे औरंगाबाद जिला ईकाई के सुचारू रूप से संचालन और अधिवक्ताओ के हित को मीडिया में मजबूती से रखने की आशा की गई है.