औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बीती रात जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में एक की मौत हो गयी है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें ईलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. पहली घटना रफीगंज- ओबरा पथ के चंद्रहेटा कड़सारा गांव के पास की है. जहां बाइक और ऑटो में आमने- सामने की जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृतक की पहचान कुटकुरी गांव निवासी विकाश कुमार के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास कुमार एवं गांव के ही सौरभ कुमार एवं सूबेदार पासवान के पुत्र घनश्याम कुमार तीनों एक ही बाइक पर सवार हो रफीगंज मेला देखने जा रहे थे. इसी बीच रफीगंज से अचूकी की ओर जा रहे ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें विकास कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाइक सवार सौरभ कुमार, एवं घनश्याम कुमार तथा ऑटो में सवार तकरीबन 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है, जो सभी अचुकी ग्राम निवासी बताये जा रहे है. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को 112 एम्बुलेंस से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद रेफर कर दिया है. वही रफीगंज पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना औरंगाबाद शहर की है. जहां पंडाल घूमने के दौरान दो बाइक सवारों की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमे तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गये है. एक युवक की पहचान एक पत्रकार के भाई के रूप में किया गया. सभी घायलों को मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा सदर हॉस्पिटल लाया गया. जहां उपस्थित डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवक की स्थिति को गम्भीर देखते हुए बाहर रेफर के दिया है.
इधर घटना की खबर मिलते ही औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह सदर हॉस्पिटल पहुच सभी घायलों का जायजा लिया और औरंगाबाद हॉस्पिटल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुऐ उन्होंने बताया कि यह हॉस्पिटल जिला का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, लेकिन यहां किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने हॉस्पिटल के डीएस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हमने डीएस के पास बहुत बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही मिला. इससे यह साबित होता है कि डीएस कितना लापरवाह है. जब डीएस एक सांसद का फोन नहीं उठा सकता है, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है. उन्होंने डीएस के कार्यशौली पर सवाल खड़ा करते हुए तत्काल करवाई की मांग की है. वही सिविल सर्जन की उन्होंने तारीफ की है. सांसद ने घायलों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तीन घायलों की स्थिति गम्भीर है. सभी को मेडिकल टीम की देख रेख में बाहर रेफर कर दिया है. मृतक के भाई विशाल कुमार का कहना है कि विकास कुमार की शादी इसी वर्ष हुई थी.