औरंगाबाद/ Dinanath Mouar पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16 वें पुण्यतिथि के मौके पर औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के शिवा बिगहा पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का लोगो ने गर्मजोशी स्वागत किया. वहीं जीतनराम मांझी ने पर्वत पुरुष दशरथ राम मांझी के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और एक सभा को संबोधित किया.
अपने संबोधन में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के भीष्म प्रतिज्ञा की चर्चा करते हुए उन्होंने लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को दशरथ राम मांझी के कर्तव्य से सबक लेना चाहिए. वहीं उन्हों ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव वन नेशन वन इलेक्शन का पुरजोर समर्थन किया. उन्हों यह भी कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से देश की आर्थिक स्थिती सुदृढ़ होगी. केंद्र सरकार का यह प्रस्ताव स्वागत योग्य है.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने पीएम मोदी के खिलाफ लालू यादव द्वारा किये गए टिप्पणी के सवाल यह मांझी ने कहा कि लालू यादव की मनसा खराब नही है. वह इस तरह की बातें मीडिया में बने रहने को लेकर बोलते है. उन्होंने यह भी कहा कि वह मोदी जी का गला क्या दबायेगे मोदी जी उनके पहुंच से बहुत दूर हैं. मोदी जी तो अब सूर्य और चांद का भ्रमण कर रहे हैं. जो उनकी पहुंच से बहुत दूर है.
वही जब उनसे यह पूछा गया कि मुंबई बैठक में लालू जी ने नीतीश कुमार को तरजीह नही दिया, बल्कि राहुल जी का हाथ मजबूत करने की बात कही है. इस सवाल पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह तो पूर्व से ही निर्धारित था. और अभी तो कुछ हुआ ही नही है. अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है. नीतीश कुमार को दिन में सपने देखने की आदत है, दिवा स्वप्न कभी साकार नहीं होते.
देखें video