औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बिहार में जातीय सर्वेक्षण के आंकड़े सामने आ चुके है. इन आकड़ो को लेकर राज्य में राजनीति का बाजार गर्म है. इस बीच औरंगाबाद में आम लोग की क्या राय है इसका जायजा लिया हमारे सम्बददाता ने.
विज्ञापन
रायशुमारी के दौरान लोगो ने सर्वेक्षण पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. वही कॉलेज के स्टूडेंटस ने ऐसे किसी भी सर्वेक्षण से ही अनभिज्ञता जाहिर किया है. वहीं कुछ बुद्धजीवियों ने इसे निराधार ही बताया है और कुछ ने तो नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कहते हुये आग्रह किया है कि अगर नीतीश कुमार को अपने सर्वे पर भरोसा है तो सीएम की कुर्सी एक अतिपिछड़ा के बेटे को सौप देना चाहिये.
देखिये video
विज्ञापन