सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के भादुडीह, ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम एवं कुकड़ू प्रखंड के परगना पंचायत में मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2020- 21 के सभी योजनाओं का सोशल ऑडिट 8 से 11 फरवरी तक होगी. इसमें ऐसी योजनाओं को शामिल किया गया है जो चालू है, या जो भौतिक रूप से पूर्ण हो चुका है. मनरेगा अंतर्गत डोभा निर्माण कार्य, तालाब निर्माण कार्य, जमीन समतलीकरण, नाली निर्माण एवं आवास योजना के श्रम अनुदान समेत अन्य योजनाएं जो मनरेगा के राशि से निर्मित की गई है उन सभी योजनाओं का सोशल ऑडिट किया जाएगा. सोशल ऑडिट टीम में कुल 7 सदस्य शामिल होंगे जो विभिन्न बिंदुओं पर योजनाओं की जांच करेंगे. सोशल ऑडिट के दौरान योजनाओं को लेकर पाए गए विभिन्न विसंगतियों को 14 फरवरी को होने वाली ग्राम सभा में रखा जाएगा. इसके पश्चात ग्राम सभा माध्यम से प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में शामिल किया जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन