आदित्यपुर: सामाजिक संस्था अस्तित्व की ओर से अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्तित्व की संस्थापिका सह सचिव मीरा तिवारी ने किया. इस दौरान संस्था की ओर से आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया, लार्ज सेक्टर स्थित श्रीजा इंटरप्राइजेज कंपनी के पास आम, नीम, अमरूद, नींबू, सागवान, अशोक और कई फलदार पौधे लगाए गए. साथ ही सभी ने इस अवसर पर प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया.
इसके तहत पॉलीथिन का त्याग, गाड़ियों में प्रदूषण नियंत्रण लिए समय- समय पर जांच और लोगों को उपहार की जगह पौधा देने पर चर्चा की गई. सभी ने सहमति जताते हुए अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की बात की. साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी भी ली. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन जैसे जीवन रक्षक को बचाने और बढाने में अपना सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में अस्तित्व की सक्रिय सदस्य सुनीता मिश्रा के अलावा समाजसेवी संतोष पाण्डेय, सविता पांडेय, अंबुज कुमार, रमाशंकर पांडेय, सत्यप्रकाश राय, विशाल दुबे, सिद्धेश्वर उपाध्याय और कंपनी के पदाधिकारी एवं1 कर्मचारियो ने सहयोग किया.