शुक्रवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में एसिया के नयी कमेटी को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण करने के बाद एसिया ने नए अध्यक्ष संतोष खेतान ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल में 2 वर्ष में करीब 400 उद्यमियों के बैंक खाते एनपीए (नन परफॉर्मेंस एसेट्स) हुए हैं, मेरी पहली प्राथमिकता होगी इन उद्योगों को पुनर्जीवित कराना. इसके लिए बैंकों व सिडबी से बात कर 1 महीने में इन उद्योगों को चालू कराऊंगा. बतौर मुख्य अतिथि प्रेम रंजन ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा, कि वे एसिया को एक सफल उद्यमी संगठन के रूप में जानते हैं. सदस्यों में वैचारिक मतभेद जरूर होते हैं, लेकिन एसिया के उद्यमियों में एकजुटता हमेशा रही है. मैं उद्यमियों की सारी समस्याओं को बेहतर तालमेल बिठा कर एक महीने में सुलझाऊंगा. इससे पूर्व एसिया के पूर्व अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने स्वागत भाषण और नए महासचिव दशरथ उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने किया. समारोह में ट्रस्टी एसएन ठाकुर, चैंबर अध्यक्ष अशोक भालोटिया, महासचिव भरत वसानी, पूर्व चैंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, मुरलीधर केडिया, फादर फ्रांसिस, दिलीप गोयल, निर्मल काबरा, गुरुदास राय आदि शामिल रहे.
Exploring world