लघु उद्यमी संगठन एसिया चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ उद्यमी एके श्रीवास्तव के पुत्र राजीव रंजन मुन्ना ने नामांकन कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. राजीव रंजन ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी करनेवाले संतोष खेतान को खुली चुनौती दी है. कल तक सर्वसम्मति से एसिया की कार्यकारिणी चुने जाने के आसार थे लेकिन अब चुनाव होना लगभग तय हो गया है. बता दें कि लगातार तीन टर्म उद्यमियों ने इंदर अग्रवाल को अध्यक्ष बनाने के लिए चुनाव का त्याग कर सर्वसम्मति बनाकर एकजुटता दिखाई थी. यहां तक कि 2 बार अध्यक्ष रहने के प्रावधान में संशोधन कराकर इंदर अग्रवाल को 3 टर्म तक अध्यक्ष बनाए रखा, लेकिन उनका तीसरा टर्म का कार्यकाल पूरा होते ही उद्यमियों में पद लेने की होड़ मच गई है. वैसे यह कहना अभी जल्दबाजी होगा. चूंकि 3 अगस्त तक नाम वापस लेने का दिन है. इस बीच उद्यमियों ने अगर सर्वसम्मति बना ली तो चुनाव टल भी सकता है. हालांकि नामांकन करने के बाद राजीव रंजन मुन्ना ने मीडिया कर्मियों से कहा, कि वे दो- दो बार सचिव और उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं, अब वे अध्यक्ष बनकर उद्यमियों की समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं. इसलिए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. वे हरहाल में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. बता दें, कि कल सचिव पद के लिए आरके सिन्हा के पुत्र दिव्यांशु सिन्हा और तापस कुमार साहू ने वहीं वर्तमान कोषाध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल ने दोबारा कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए रवि सरोगी, रमेश कुमार खंडेलवाल, देवांग गांधी, सत्यजीत साहू और प्रदीप कुमार जैन ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं ट्रस्टी के एक पद के लिए भी एकमात्र एसएन ठाकुर निदेशक एलकेम इंडस्ट्रीज ने नामांकन किया है. 3 अगस्त शाम 4 बजे तक नाम वापस लेने की समय सीमा निर्धारित है. 7 अगस्त दोपहर साढ़े 12 से शाम 4 बजे तक वोटिंग और शाम 7 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. एसिया चुनाव में एक ट्रस्टी, एक अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 4 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष व 16 कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर चुनाव होना है. वैसे एसिया चुनाव में घमासान केवल अध्यक्ष व कार्यकारिणी पद के लिए है. चूंकि अध्यक्ष के लिए दो और कार्यकारिणी के 16 पदों के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. बाकी सचिव के 4 पदों पर मनदीप सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, दिव्यांशु सिन्हा और तापस कुमार साहू, उपाध्यक्ष के 4 पद के लिए सुधीर कुमार सिंह, दीपक डोकानिया, संतोख सिंह व के मुरलीधरन, महासचिव के एक पद के लिए दशरथ उपाध्याय, व कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए रतनलाल अग्रवाल निर्विरोध चुने जाएंगे, चूंकि इनके विरुद्ध किसी ने उम्मीदवारी नहीं की है.
Exploring world