उद्यमी संगठन एसिया चुनाव के लिए संतोष खेतान ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि विश्वनाथ हाजरा एवं आशीष अग्रवाल ने एक्जीक्यूटिव कमेटी मेम्बर के लिए और ट्रस्टी के लिए एसएन ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया. इसकी जानकारी चुनाव पर्यवेक्षक मुरलीधर केडिया और एसएन खंडेलवाल ने दी. एसिया चुनाव 7 अगस्त को होना है. वहीं मंगलवार से ही नामांकन की प्रक्रिया जारी है. गौरतलब है कि उद्यमी संगठन एसिया का चुनाव 7 अगस्त को होना है. इसकी घोषणा सोमवार को हुई है. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए 27 से 31 जुलाई को शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल करने और 3 अगस्त शाम 4 बजे तक नाम वापस लेने की समयसीमा निर्धारित है. 7 अगस्त दोपहर साढ़े 12 से शाम 4 बजे तक वोटिंग और शाम 7 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. एसिया चुनाव में एक ट्रस्टी, एक अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 4 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष व 16 कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर चुनाव होना हैं.
Exploring world