खरसावां: सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के अनुषंगी संस्थान पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर एवं गोवा सरकार के सौजन्य से सरायकेला- खरसावां, झारखंड के कलाकार गोवा के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं. आज गोवा के डीचोली में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडली द्वारा आयोजित समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विभिन्न राज्यों के कलाकारों के इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज पांच राज्यों के कलाकारों ने गणेश उत्सव में शामिल होकर न केवल भगवान की स्तुति की. बल्कि विभिन्न क्षेत्रों की कला संस्कृति से इस क्षेत्र के कला प्रेमी जनता को अवगत भी कराया.
उन्होंने सभी टीमों द्वारा भव्य प्रस्तुति की सराहना की. इस कार्यक्रम में झारखंड के झूमर कलाकारों ने गीत व नृत्य की भव्य प्रस्तृती देकर वाहवाही लूटी. इसके अलावे राजस्थान का चकरी, उत्तर प्रदेश का राई, गोवा का कुनबी एवं गुजरात के लोक नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया गया. गणेशोत्सव के अवसर पर गोवा के विभिन्न स्थलों में देश के पांच राज्यों के कलाकार अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थनीय आयोजन समिति द्वारा विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों का स्वागत किया गया. झारखंड की इस टीम में शिवचरण साहू के साथ कमल महतो, सुदीप घोड़ाई, धिरतु लोहार, नित्या शंकर नंदा, सूरज हेंब्रम, शंकर बेहरा, अनूप रविदास, करण दास, ज्योति कुमारी, सुलोचना मोहंती, एंजल केशरी, बोंचिका मोदक शामिल हैं.
