जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह और सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की और अन्य लोगों पर ट्रस्ट में रहने वाली दो लड़कियों के द्वारा यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों लड़कियों का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया जिसके बाद टेल्को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मदर टेरेसा वेलफेयर सेंटर के संचालक समेत अन्य चार लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इधर शमशेर टावर के रहने वाले लोगों ने आज जमशेदपुर के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंप हरपाल सिंह और सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष पुष्पा तिर्की को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. वहीं लोगों को कहना है, कि पिछले कई महीनों से फ्लैट के लोग परेशान हैं. उन दोनों के द्वारा फ्लैट के लोगों को डराया धमकाया जाता है. कई बार टेल्को थाना में शिकायत करने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाई नहीं हुई. आज इन लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात कर दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
Exploring world