जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. यूनिवर्सिटी के निदेशक सह कुलसचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरपर्सन डॉ एसएस रज़ी, निदेशक (परिसर) डॉ अंगद तिवारी, मुख्य वित्त पदाधिकारी ऋचा गर्ग ने झंडोत्तोलन किया. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति आधारित नुक्कड़ नाटक के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. निदेशक सह कुलसचिव अमित श्रीवास्तव अपने संबोधन में कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति ईमानदार रहने के संकल्प के साथ भारतवर्ष को नयी ऊंचाई की ओर ले जाने की दिशा में कार्य करना होगा.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सभी तरह की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की आवश्यकता है. तभी असली स्वतंत्रता का अनुभव किया जा सकता है. इसके लिए राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत होने की जरूरत है. प्रो रजी ने कहा कि छात्रों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए, ताकि देश के लिए वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. डॉ अरविंद पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने परेड किया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.