खरसावां: खूंटी लोस क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने कर्रा प्रखंड के कांटी गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से मिले. उन्होंने कहा कि इस गांव का चयन आदी आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ है. पहले की सरकारों ने कभी इन गांवों की सुध नहीं ली. पहली बार इन गांवों में विकास योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए मोदी सरकार ने एक संकल्प के साथ काम शुरू किया है.
उन्होंने नारा देते हुए कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत, विकसित खूंटी. उन्होंने क्षेत्र के विकास को रफ्तार देने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की लोगों से अपील की. इस दौरान पूर्व सांसद सह खूंटी लोससभा प्रभारी रविन्द्र राय भी मौजूद थे. अर्जुन मुंडा सोमवार को खरसावां विधान सभा के दौरे पर रहेंगे. दोपहर तीन से पांच बजे तक खरसावां रजवाड़ी में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ- साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे. इसके पश्चात शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक सरायकेला के धातकीडीह व सरमाली तथा गम्हारिया के मुड़िया व रांगामटिया में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में शामिल होंगे. यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि विजय महतो ने दी.