सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं 7-ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 सितंबर को सुबह 8 बजे होगा। इस प्रतियोगिता में 32 पुरुष एवं 8 महिला टीमें भाग ले रही हैं। कोल्हान के पंजीकृत एवं प्रतिष्ठित टीमें बरसों बाद अर्जुना स्टेडियम खरसावां में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेगी। 25 सितंबर को 2 बजे कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन होगा। जबकि उसी समय झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से संचालित लगभग दो माह तक चलने वाली प्रतिष्ठित जिला फुटबॉल लीग-2021 “अर्जुना कप“ का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के कर कमलों से होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन कर्ता के रूप में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल को आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के अनुसार इस प्रतियोगिता के आयोजन में कोविड 19 को लेकर सारी सावधानियां बरती गई है। फुटबॉल को बार-बार सेनीटाइज करने के साथ-साथ बिना मास्क का स्टेडियम में प्रवेश वर्जित किया गया है। दर्शकों के लिए भी सामाजिक दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। इस प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिले की निबंधित टीमों के साथ साथ जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर सहित कोल्हान की कई प्रतिष्ठित टीमें भाग ले रही हैं। पुरुष वर्ग के कोल्हान कप फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 8 हजार तथा चतुर्थ पुरस्कार 7 हजार दिया जाएगा। जबकि महिला वर्ग फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7 हजार व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार व ट्रॉफी के साथ-साथ अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
Exploring world