सरायकेला: केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा 20 से 23 अगस्त तक कोल्हान के दौरे पर रहेंगे. मुंडा 20 अगस्त को ही सरायकेला के रेंगुडीह में जेएसएलपीएस के पलाश ब्रांड के दुकान का उदघाटन भी करेंगे. साथ ही खरसावां के बंदिराम स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 20 अगस्त को खरसावां विस क्षेत्र के कोलाबीरा, दुगनी, सरमाली, खरसावां, भोया व बामनगुटू गांव जा कर पीडीएस दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों में राशन का वितरण करेंगे. साथ ही लाभुकों के साथ संवाद भी करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) अमित केशरी ने बताया कि बामनगुटू व माटकोबेड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी विचार विमर्श करेंगे. 21 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में सुबह दस बजे सरायकेला तथा दोपहर ढ़ाई बजे चाईबासा में जिला विकास समंवय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक होंगी. जिला के जन प्रतिनिधि व अधिकारियों की उपस्थिति में दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. 23 अगस्त को अर्जुन मुंडा कुचाई के जोबाजंजीर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके पश्चात रुचाव में पीडीएस दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों में राशन का वितरण करेंगे. दोपहर डेढ़ बजे पूर्वी सिंहभूम के गोबरघुसी गांव में बाल संवर्धन-2 कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.