DESK केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोकसभा चुनाव के चुनावी दौरे के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार की सहयोगी दल कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने सोमवार को ईडी की ओर से मंत्री आलमगीर आलम के पीए के ठिकानों पर किए गए कार्रवाई पर निशाना साधा.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम के पीए के घर ईडी की छापेमारी में बरामद करोड़ों रुपए बता रहा है कि झारखंड में किस तरह की लूट मची हुई है. यहां के मंत्री के पीए के घर से करोड़ों रुपए मिल रहे हैं जरा सोचिए मंत्री के पास कितने पैसे होंगे ? ये राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं. ये जनता की गाढ़ी कमाई की लूट है.
विज्ञापन