केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को आदित्यपुर पहुंचे. जहां वे भाजपा नेता स्वर्गीय पंडित काशीनाथ झा के आवास पहुंच उनके चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को सांत्वना दी. श्री मुंडा ने पंडित काशीनाथ झा को भाजपा का आधार स्तंभ बताया और कहा उनके निधन से पार्टी को बड़ा आघात लगा है.उन्होंने जीवन पर्यंत पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम किया. उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. उसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के घर पहुंच उनसे मुलाकात कर उन्हें भी सांत्वना देते हुए पिछले दिनों उनके भाई प्रवीण सिंह की मौत पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की.
वैसे इससे पूर्व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी पंडित काशीनाथ झा के परिजनों से मिल अपनी संवेदना प्रकट कर चुके हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री श्रीडूंगरी पहुंच ईचागढ़ के पूर्व विधायक भाजपा नेता साधु चरण महतो से मिलने पहुंचे. हालांकि श्री महतो इन दिनों बीमार चल रहे हैं, और कोलकाता में इलाजरात हैं. श्री मुंडा परिचितों से हाल जान वापस लौट गए. इस दौरान सरायकेला- खरसावां जिला भाजपा अध्यक्ष विजय महतो, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे.
Exploring world