केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोल्हान दौरे के चौथे दिन जमशेदपुर के पोटका पहुंचे. जहां उन्होंने संवर्धन पार्ट टू का उद्घाटन किया. इस दौरान जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर उपायुक्त भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री ने बताया, कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण युवाओं के प्रतिभाओं को निखारकर उसे वैश्विक मंच प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है, कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारा जाए ताकि वे अपने राज्य और शहर का नाम रौशन कर सके. इसी कड़ी का यह हिस्सा है. इसमें ग्रामीण बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप उन्हें तैयार किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया, कि झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. झारखंड के तीरंदाज विश्व के फलक पर झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. हालांकि ओलंपिक में मेडल नहीं जीत ने का उन्हें मलाल है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताया, कि आगामी 2024 के ओलंपिक में झारखंड के बच्चे जरूर मेडल लाएंगे. उन्होंने अपने सरायकेला प्रवास के दौरान विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों से बात कर जिले में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का निर्देश दिया है. इसके लिए हर संभव सहयोग करने की बात उन्होंने कही. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष भी हैं. और लगातार वे आर्चरी की बेहतरी के लिए राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जुटे हुए हैं. राज्य के तीरंदाज बेहतर परफॉर्मेंस भी कर रहे हैं.